Tuesday, 18 April 2017

कचहरी में महिलाओं के भिड़ने पर हंगामा

जागरण संवाददाता, इटावा : मंगलवार को कचहरी परिसर में उस समय हंगामा हो गया जब समधिनें एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए आपस में मारपीट करने लगीं। हमलावर पक्ष पर मारपीट के साथ मंगलसूत्र और सोने का बाला लूटने का आरोप लगाया। डीएम कार्यालय पर तैनात महिला होमगार्डों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। करीब आधा घंटे तक कचहरी में हंगामा होने के बावजूद चंद कदमों की दूरी पर थाना सिविल लाइन से फोर्स नहीं आ पाया।
Read More -इटावा समाचार, Know about Etawah, Where is Etawah
जागरण संवाददाता, इटावा : मंगलवार को कचहरी परिसर में उस समय हंगामा हो गया जब समधिनें एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए आपस में मारपीट करने लगीं। हमलावर पक्ष पर मारपीट के साथ मंगलसूत्र और सोने का बाला लूटने का आरोप लगाया। डीएम कार्यालय पर तैनात महिला होमगार्डों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। करीब आधा घंटे तक कचहरी में हंगामा होने के बावजूद चंद कदमों की दूरी पर थाना सिविल लाइन से फोर्स नहीं आ पाया। - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etawah-15880816.html#sthash.3X0Rxz82.dpuf

No comments:

Post a Comment