Thursday, 11 May 2017

बच्चे बोले, पापा पहले घर में शौचालय बनवाओ

जागरण संवाददाता, इटावा : भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश के बाद स्वच्छ भारत मिशन की मास्टर ट्रेनर रश्मि बाथम ने जसवंतनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम भावलपुर में लौहपीटा का कार्य करने वाले परिवारों को शौचालय के प्रति जागरूक किया। इस दौरान गांव के प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने अपने पापा से जिद करके कहा कि पहले घर में शौचालय बनवाओ, बाद में भाभी लाओ।  इटावा समाचार
Read more- इटावा जिला , इटावा जिले में कितने गांव हैWhere is Etawah,
जागरण संवाददाता, इटावा : भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश के बाद स्वच्छ भारत मिशन की मास्टर ट्रेनर रश्मि बाथम ने जसवंतनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम भावलपुर में लौहपीटा का कार्य करने वाले परिवारों को शौचालय के प्रति जागरूक किया। इस दौरान गांव के प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने अपने पापा से जिद करके कहा कि पहले घर में शौचालय बनवाओ, बाद में भाभी लाओ। - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etawah-16005235.html#sthash.PAWN962H.dpuf

No comments:

Post a Comment