Thursday, 18 May 2017

स्टेशन पर जल्द मिलेगी वाइफाइ सुविधा

 इटावा : आदर्श रेलवे स्टेशन इटावा पर बीते साल से डिस्पले एलईडी से ट्रेनों की लोकेशन जानने तथा वाइफाइ सुविधा के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्राप्त करने के लिए आम यात्री प्रतीक्षारत हैं। यात्रियों को अब ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। डिस्पले पर आगामी माह से ट्रेनों की लोकेशन नजर आने लगेगी। वाइफाइ के लिए करीब डेढ़ दर्जन स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। डिस्पले के बाद यह सुविधा बहाल कर दी जाएगी। -
Read more - इटावा समाचारWhere is Etawah , Know about Etawah
इटावा : आदर्श रेलवे स्टेशन इटावा पर बीते साल से डिस्पले एलईडी से ट्रेनों की लोकेशन जानने तथा वाइफाइ सुविधा के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्राप्त करने के लिए आम यात्री प्रतीक्षारत हैं। यात्रियों को अब ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। डिस्पले पर आगामी माह से ट्रेनों की लोकेशन नजर आने लगेगी। वाइफाइ के लिए करीब डेढ़ दर्जन स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। डिस्पले के बाद यह सुविधा बहाल कर दी जाएगी। - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etawah-16045666.html#sthash.wS9s70XA.dpuf

No comments:

Post a Comment