Monday, 22 May 2017

चिकित्सक की लापरवाही से नवजात की मौत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा पर प्रसव के दो घंटे बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। प्रसूता के परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। तैनात चिकित्सक का कहना है कि बच्चा मृत पैदा हुआ था, जबकि प्रसूता की सास का कहना है, कि नवजात के इंजेक्शन लगाने के एवज में एएनएम 200 रुपया मांग रही थी। नहीं दिए तो देखभाल नहीं की और नवजात की मौत हो गई। -
Read more - महेवा समाचार, Know about Etawah, Where is Etawah
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा पर प्रसव के दो घंटे बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। प्रसूता के परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। तैनात चिकित्सक का कहना है कि बच्चा मृत पैदा हुआ था, जबकि प्रसूता की सास का कहना है, कि नवजात के इंजेक्शन लगाने के एवज में एएनएम 200 रुपया मांग रही थी। नहीं दिए तो देखभाल नहीं की और नवजात की मौत हो गई। - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etawah-16068142.html#sthash.hb5zHNEA.dpuf

No comments:

Post a Comment