Friday, 2 June 2017

जेसीबी देख दुकानदारों ने खुद हटाया सामान

भरथना : अतिक्रमण विरोधी अभियान के दूसरे दिन जेसीबी मशीन को देख बालूगंज के अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अपना स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण समेट लिया। कुछ अतिक्रमणकारियों ने अधिकारियों की कड़ी फटकार व सामान जब्त कर लेने के बाद सड़क पर रखा सामान समेटना शुरू किया। अधिकारियों ने व्यापारियों-दुकानदारों को प्रतिदिन अतिक्रमण अभियान चलते रहने की चेतावनी
Read more- भरथना समाचार , Where is Etawah
भरथना : अतिक्रमण विरोधी अभियान के दूसरे दिन जेसीबी मशीन को देख बालूगंज के अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अपना स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण समेट लिया। कुछ अतिक्रमणकारियों ने अधिकारियों की कड़ी फटकार व सामान जब्त कर लेने के बाद सड़क पर रखा सामान समेटना शुरू किया। अधिकारियों ने व्यापारियों-दुकानदारों को प्रतिदिन अतिक्रमण अभियान चलते रहने की चेतावनी - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etawah-16130597.html#sthash.pC8S5H9Q.dpuf

Tuesday, 23 May 2017

रिटायर फौजी ने मां को चाकू से गोदकर मार डाला

बीएसएफ से रिटायर बेटे ने चाकू से गोदकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। मां को बचाने पहुंचे छोटे भाई पर भी उसने हमला कर दिया -
Read more - वाराणसी उत्तर प्रदेश, Where is Varanasi, वाराणसी समाचार
बीएसएफ से रिटायर बेटे ने चाकू से गोदकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। मां को बचाने पहुंचे छोटे भाई पर भी उसने हमला कर दिया - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-retired-army-person-killed-his-mother-to-the-knife-16076270.html?src=TP-UP-PAGE#sthash.zLP87YjY.dpuf

Monday, 22 May 2017

चिकित्सक की लापरवाही से नवजात की मौत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा पर प्रसव के दो घंटे बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। प्रसूता के परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। तैनात चिकित्सक का कहना है कि बच्चा मृत पैदा हुआ था, जबकि प्रसूता की सास का कहना है, कि नवजात के इंजेक्शन लगाने के एवज में एएनएम 200 रुपया मांग रही थी। नहीं दिए तो देखभाल नहीं की और नवजात की मौत हो गई। -
Read more - महेवा समाचार, Know about Etawah, Where is Etawah
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा पर प्रसव के दो घंटे बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। प्रसूता के परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। तैनात चिकित्सक का कहना है कि बच्चा मृत पैदा हुआ था, जबकि प्रसूता की सास का कहना है, कि नवजात के इंजेक्शन लगाने के एवज में एएनएम 200 रुपया मांग रही थी। नहीं दिए तो देखभाल नहीं की और नवजात की मौत हो गई। - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etawah-16068142.html#sthash.hb5zHNEA.dpuf

Sunday, 21 May 2017

हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर भदान स्टेशन पर रेलवे फाटक में लगी आग

कानपुर (जेएनएन)। हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग पर इटावा के करीब स्थित भदान रेलवे स्टेशन पर रेलवे फाटक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। इसके चलते दिल्ली जा रही नीलांचल एक्सप्रेस को रोक दिया गया। यह गाड़ी काफी समय के लिए विलंबित हो चुकी है। कई और भी रेल गाड़ियों को रोका गया। रेलवे के अफसर रेल यातायात दुरस्त करने में जुटे हैं। अधिकारियों के मुताबिक प्रभावित रेल मार्ग को शीघ्र ही बहाल कर लिया जाएगा।
Read more- भदान समाचार, Know about Etawah, Where is Etawah

Saturday, 20 May 2017

प्रेमिका से छुटकारा पाने को हत्या ही था आखिरी रास्ता

जागरण संवाददाता, सहावर (कासगंज): प्रेमिका की शादी के बाद उसके प्रेमी के सामने उससे छुटकारा पाने के लिए हत्या के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था। क्योंकि प्रेमिका भगाकर शादी करने का दबाव बना रही थी और ऐसा न करने पर सामाज में बदनामी करने की धमकी दे रही थी। पुलिस के हत्थे चढ़े प्रेमिका के हत्यारोपी प्रेमी ने जुर्म स्वीकारते हुए हत्या की योजना में भाई को भी
Read more -कासगंज समाचार, कासगंज उत्तर प्रदेश, Where is Etah

Thursday, 18 May 2017

'तमंचे वाली प्रेमिका' ने दूल्हे को अगवाकर उसी रात कर ली थी शादी

बरात से दूल्हे को तमंचे के दम पर दूल्हे को उठा ले जाने वाली प्रेमिका ने उसी रात युवक से शादी कर ली थी। इस मौके पर दूल्हे के चाचा ने आशीर्वाद भी दिया था।
Read more - बांदा समाचार, बांदा जिला उत्तर प्रदेश, Information about Banda

स्टेशन पर जल्द मिलेगी वाइफाइ सुविधा

 इटावा : आदर्श रेलवे स्टेशन इटावा पर बीते साल से डिस्पले एलईडी से ट्रेनों की लोकेशन जानने तथा वाइफाइ सुविधा के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्राप्त करने के लिए आम यात्री प्रतीक्षारत हैं। यात्रियों को अब ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। डिस्पले पर आगामी माह से ट्रेनों की लोकेशन नजर आने लगेगी। वाइफाइ के लिए करीब डेढ़ दर्जन स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। डिस्पले के बाद यह सुविधा बहाल कर दी जाएगी। -
Read more - इटावा समाचारWhere is Etawah , Know about Etawah
इटावा : आदर्श रेलवे स्टेशन इटावा पर बीते साल से डिस्पले एलईडी से ट्रेनों की लोकेशन जानने तथा वाइफाइ सुविधा के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्राप्त करने के लिए आम यात्री प्रतीक्षारत हैं। यात्रियों को अब ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। डिस्पले पर आगामी माह से ट्रेनों की लोकेशन नजर आने लगेगी। वाइफाइ के लिए करीब डेढ़ दर्जन स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। डिस्पले के बाद यह सुविधा बहाल कर दी जाएगी। - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etawah-16045666.html#sthash.wS9s70XA.dpuf

Tuesday, 16 May 2017

चप्पल से पीटकर उतारा मनचले की आशिकी का भूत

 लखना : नगर के नया नहर पुल पर चकरनगर में शादी समारोह से लौट रही महिला के साथ युवक ने छेड़छाड़ कर दी। घटना से उत्तेजित महिला ने युवक की चप्पलों से पिटाई करके उसके सिर से आशिकी का भूत उतार दिया।
Read more- Know about Etawah, Where is Etawah, इटावा समाचार
संवादसूत्र, लखना : नगर के नया नहर पुल पर चकरनगर में शादी समारोह से लौट रही महिला के साथ युवक ने छेड़छाड़ कर दी। घटना से उत्तेजित महिला ने युवक की चप्पलों से पिटाई करके उसके सिर से आशिकी का भूत उतार दिया। - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etawah-16027674.html#sthash.I7vvBwg5.dpuf

बरेली में बरात नहीं आई तो भड़की दुल्हन ने किया थाने में हंगामा

दुल्हन गुस्से में घर से निकली और सीधे थाने पहुंच गई, वहां पहुंच कर उसने हंगामा किया तो आनन-फानन में दूल्हा पक्ष के लोगों को बुला लिया गया।
Read more- बरेली समाचार, बरेली उत्तर प्रदेश, Where is Bareilly
दुल्हन गुस्से में घर से निकली और सीधे थाने पहुंच गई, वहां पहुंच कर उसने हंगामा किया तो आनन-फानन में दूल्हा पक्ष के लोगों को बुला लिया गया। - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-bareilly-bride-goes-to-police-station-and-creates-ruckus-after-groom-does-not-comes-16035665.html?src=TP-UP-PAGE#sthash.CFDFRv1P.dpuf

Thursday, 11 May 2017

बच्चे बोले, पापा पहले घर में शौचालय बनवाओ

जागरण संवाददाता, इटावा : भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश के बाद स्वच्छ भारत मिशन की मास्टर ट्रेनर रश्मि बाथम ने जसवंतनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम भावलपुर में लौहपीटा का कार्य करने वाले परिवारों को शौचालय के प्रति जागरूक किया। इस दौरान गांव के प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने अपने पापा से जिद करके कहा कि पहले घर में शौचालय बनवाओ, बाद में भाभी लाओ।  इटावा समाचार
Read more- इटावा जिला , इटावा जिले में कितने गांव हैWhere is Etawah,
जागरण संवाददाता, इटावा : भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश के बाद स्वच्छ भारत मिशन की मास्टर ट्रेनर रश्मि बाथम ने जसवंतनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम भावलपुर में लौहपीटा का कार्य करने वाले परिवारों को शौचालय के प्रति जागरूक किया। इस दौरान गांव के प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने अपने पापा से जिद करके कहा कि पहले घर में शौचालय बनवाओ, बाद में भाभी लाओ। - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etawah-16005235.html#sthash.PAWN962H.dpuf

Tuesday, 25 April 2017

कचहरी में चला चे¨कग अभियान, छह पकड़े

इटावा : सोमवार को कचहरी परिसर में चे¨कग अभियान चलाया गया, फोर्स द्वारा चप्पा-चप्पा खंगाले जाने से सभी सतर्क हो गए। कई संदिग्ध मौका पाकर गायब हो गए, इसके बावजूद आधा दर्जन संदिग्ध लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सभी को थाना सिविल लाइन भेजा गया। अचानक चे¨कग होने से परिसर में खलबली हो गई। -
Read More - Know about Etawah, Where is Etawah, Etawah News in Hindi,

Friday, 21 April 2017

दहेज न मिलने पर विवाहिता से मारपीट, घर से निकाला

संवाद सूत्र, दिबियापुर : थाना क्षेत्र के मधवापुर निवासी विवाहिता को ससुरालीजनों ने दहेज में बाइक व एक लाख रुपये न मिलने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। थाना पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Read More- दिबियापुर समाचार, औरैया उत्तर प्रदेश, Where is Auraiya
दिबियापुर

संवाद सूत्र, दिबियापुर : थाना क्षेत्र के मधवापुर निवासी विवाहिता को ससुरालीजनों ने दहेज में बाइक व एक लाख रुपये न मिलने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। थाना पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/auraiya-15891554.html#sthash.HdTAv76P.dpuf

Tuesday, 18 April 2017

कचहरी में महिलाओं के भिड़ने पर हंगामा

जागरण संवाददाता, इटावा : मंगलवार को कचहरी परिसर में उस समय हंगामा हो गया जब समधिनें एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए आपस में मारपीट करने लगीं। हमलावर पक्ष पर मारपीट के साथ मंगलसूत्र और सोने का बाला लूटने का आरोप लगाया। डीएम कार्यालय पर तैनात महिला होमगार्डों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। करीब आधा घंटे तक कचहरी में हंगामा होने के बावजूद चंद कदमों की दूरी पर थाना सिविल लाइन से फोर्स नहीं आ पाया।
Read More -इटावा समाचार, Know about Etawah, Where is Etawah
जागरण संवाददाता, इटावा : मंगलवार को कचहरी परिसर में उस समय हंगामा हो गया जब समधिनें एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए आपस में मारपीट करने लगीं। हमलावर पक्ष पर मारपीट के साथ मंगलसूत्र और सोने का बाला लूटने का आरोप लगाया। डीएम कार्यालय पर तैनात महिला होमगार्डों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। करीब आधा घंटे तक कचहरी में हंगामा होने के बावजूद चंद कदमों की दूरी पर थाना सिविल लाइन से फोर्स नहीं आ पाया। - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etawah-15880816.html#sthash.3X0Rxz82.dpuf

Sunday, 15 January 2017

Bhensh ka gobar bna janta ke liye musibat

हमारे लपूझन्ना न्यूज़ मैगजीन के संवाददाता छज्जूमल चौधरी ने औरैया की जनता से उनकी भैंस के गोबर से होने वाली परेशानी के बारे में पूंछ तो एक समाजसेवी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया की पड़ोसी जिले इटावा की कुछ भेंसे यहाँ आकर गोबर कर जाती है, और ये पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है, क्योंकि भेंसे जाते जाते रोड पर हरे और लाल रंग की दो रेखएं खिंचती हुयी जाती है और जहां भी हाथी का चित्र या नीला रंग देखती है वह पर जरूर गोबर करती है, उनके गोबर की गंध से हमारे यहाँ के गोबर की गंध मैच नही करती लिहाज हमारी भेंसे भी अब दूध कम देने लगी है